बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के बारे में चौंकाने वाली बात बताई जिसके बाद से उनके फैंस बेहद हैरान है। उन्होंने बताया कि वे अपने साथ हमेशा सेनेट्री पैड्स रखते हैं। एक इंटरव्यू में कृति ने कहा कि जब उनकी पुलकित से दोस्ती भी नहीं हुई थी और वे सिर्फ एक फिल्म की साथ में शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान एक बार ऐसा हुआ कि उनके पीरियड्स शुरू हो गए तो पुलकित ने अपने पर्स से निकाल कर उन्हें पैड दे दिए। एक बार के लिए वह हैरान हुई, लेकिन इस बात ने उन्हें बहुत इंप्रेस किया।
फिल्म अदाकारा कृति ने Hauterrfly के साथ हुए इंटरव्यू में बताया, "पुलकित सिर्फ मेरी वजह से ही नहीं, बल्कि अपने परिवार की दूसरी लड़कियों की वजह से भी पैड रखते हैं और यहीं बात मुझे उनकी बहुत अच्छी लगती है कि वो इस विषय पर इतना संवेदनशील और गंभीर है।
इस इंटरव्यू में कृति ने यह भी बताया कि एक बार कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके कमरे में कैमरा छुपा कर लगा दिया गया था। उन्होंने कहा कि, मुझे याद है कि जिस होटल में, मैं रुकी थी, उसी में काम करने वाले एक लड़के ने मेरे कमरे में कैमरा रख दिया था। ये तो मेरी खुशनसीबी थी कि मुझे और मेरे स्टाफ को ये आदत है कि हम हमारे कमरे में सारी चीज़ो को एक बार अच्छे से देखते हैं। जब हमने कमरे को चेक करते हुए देखा और कई चीजें उलटी-पलटी तो सेट टॉप बॉक्स के पीछे हमें कैमरा दिखाई दिया। भले ही हमें कैमरा मिल गया, लेकिन ये मेरे लिए बहुत डरावना अनुभव था। मेरा मन इस बात से बहुत डर गया कि अगर हमें कैमरा नहीं मिलता तो मुझे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था।
साथ ही आपको बता दे कि कीर्ति खरबंदा ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भी अच्छा-खासा काम किया है। साल 2009 में कीर्ति ने तेलुगु फिल्म से ही अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत की थी। लेकिन वही उन्हें हिंदी सिनेमा में पहली सफलता फिल्म 'शादी में जरुर आना' से पाई। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव नजर आए थे। आपको बता दें कि कृति खरबंदा सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। आज उनके इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से भी ज़्यादा फॉलोवर्स हैं।