साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'यारियां' के सीक्वल का जिस दिन से ऐलान हुआ था उसी दिन से ऑडियंस इसकी एक झलक देखने के लिए तैयार थी। दिव्या खोसला कुमार, जहां नौ साल पहले आई फिल्म में निर्देशक की कुर्सी पर बैठीं थीं। वहीं 'यारियां 2' में वह एक्टिंग करती दिखाई देंगी।
Read More >>> मुश्किल में पड़ी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Vaccine War
फिल्म में उनके साथ मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। टीजर की रिलीज के बाद से ही यह विवादों में फंस गई थी। फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था। हालांकि, 'कृपाण विवाद' के बीच आज आखिरकार 'यारियां 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो भाई-बहन के बीच का खट्टा-मीठा रिश्ता दिखाता है।
भाई-बहन के प्यार भरे रिश्ते से लेकर उनकी लव स्टोरीज तक को बड़ी बारीकी से दिखाने वाली दिव्या खोसला की फिल्म तीन कजिन्स की कहानी है। तीनों की जिंदगी की कहानी को दिखाने के लिए मेकर्स ने स्क्रिप्ट में लव ट्रायंगल से लेकर कॉमेडी तक का तड़का लगाया है। तीनों की कहानियों में एक पल ऐसा आता है, जब दोनों भाई एक-दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं।
Also Read >>> 10 साल बाद भी नही लगी फुकरे को जंग, कॉमेडी के साथ लगा बढ़िया ओपनिंग का तड़का
बता दें, साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म में दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी, वहीं अब दिव्या खोसला कुमार कजिन्स की स्टोरी लेकर दर्शकों के बीच आ रही हैं।
बीते दिनों 'यारियां 2' के मेकर्स ने फिल्म का गाना 'सौरे घर' रिलीज किया था। इस गाने की रिलीज के बाद ही फिल्म पर विवादों के बादल मंडराने लगे थे और अब मूवी का नया गाना बेवफा-2 भी रिलीज हुआ है । फिल्म में ब्लू है पानी पानी वाले गानों को नए तरीके से भी उतारा गया है।