CBFC यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन से तो सब वाकिफ होंगे। सेंसर बोर्ड फिल्म को सर्टिफिकेट देने के लिए सुर्खियों में आता हैं। लेकिन इस बार सेंसर बोर्ड रिश्वत लेने के आरोप के कारण सुर्खियां बटोर रहा है।
साउथ के फेमस एक्टर विशाल (Vishal) ने सेंसर बोर्ड पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। साउथ एक्टर विशाल से उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म "मार्क एंटनी" को पास कराने के लिए सेंसर बोर्ड 6.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी है और ये आरोप खुद विशाल ने सेंसर बोर्ड पर लगाया है।
Read More >>> लियोनार्डो का Titanic डूबा 25 साल की विट्टोरिया पर
आपको बता दे कि "मार्क एंटनी" पिछले हफ्ते ही 15 सितम्बर को तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी। IMDb पर फील को दस में से 7.8 रेटिंग्स मिली हैं वही रोटेन टोमैटोज़ ने फिल्म को 71% फ्रेश बताया है।
फिल्म को दर्शको ने बेहद पसंद भी किया है। इसी बीच साउथ एक्टर विशाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म "X" पर एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही उस वीडियो में सेंसर बोर्ड पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है और अब इस वीडियो के वायरल होने पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस आरोप के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है।
एक्टर विशाल ने अपने आरोप लगाने वाले वीडियो में कहा कि “हमने अंतिम समय में अप्लाई किया, क्योंकि हमारे सामने कुछ टेक्नीकल इशु था। जब हमारी टीम का सदस्य CBFC ऑफिस गया तो हमें एक ऑप्शन दिया गया कि उसी दिन सर्टिफिकेशन के लिए 6.5 लाख रुपये देने होंगे। हमारे पास कोई और उपाय नहीं था।
Also Read >>> टाइगर की दहाड़ और गोलियों की आवाज से फिर टूटेगा रिकॉर्ड ... !