फिल्म रिलीज से पहले अगर कोई फिल्म लीक हो जाए तो मेकर्स starts और बाकी की टीम की पूरी मेहनत खराब हो जाती है। फिल्म लीक होने का कोई स्टार मजाक बनाना भी पसंद नही करता। लेकिन इस बार स्टार ने खुद की फिल्म लीक होने का मजाक कर दिया और पूरी दुनिया लग है लीक वीडियो को देखने के लिए। आखिर ये क्या स्ट्रेटेजी है ?
कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी 'फुकरे 3' (Fukrey -3) जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होनी वाली है। हर कोई पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) , रिचा चढ्ढा (Richa Chadda) और उनके फेवरेट एक्टर चूचा यानी वरुण शर्मा (Varun Sharma) की इस मूवी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) की 'फुकरे 3' ऑनलाइन लीक को लेकर खबरे छाई रही। एक्टर पुलकित सम्राट ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है।
क्या रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुई 'फुकरे 3'
जिस दिन से फिल्म 'फुकरे 3' का मजेदार ट्रेलर (Fukrey 3 Trailer) रिलीज हुआ है, उस दिन हर कोई इस मूवी के लिए एक्साइटेड है। इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले पुलकित ने 'फुकरे 3' की ऑनलाइन लीक को लेकर एक ऐसा वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
पुलकित के इस वीडियो में आप देख सकते है कि ऐसा लग रहा है कि जैसे 'फुकरे 3' फिल्म शुरू हो रही है, लेकिन पूरा वीडियो देखने पर आपको समझ जाएगा कि इसमें एक बड़ा ट्विस्ट छिपा हुआ है। दरअसल इस वीडियो का मकसद 'फुकरे 3' को पाइरेसी से बचाने को लेकर है। इस वीडियो में फिल्म के बिहाइंड सीन को दिखाया गया है। वैसे आपको बता दे फुकरे पहले 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन उस दिन जवान के रिलीज ने पहले ही माहौल बना दिया था।