बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
लंबे समय से इस मूवी को लेकर विक्की सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सेना के फील्ड मार्शल रहे सैम मानेक शॉ के जीवन पर आधारित है। बीते 13 सितंबर को विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का टीजर रिलीज किया गया था।
इस टीजर को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था। इसी के बाद अब आज 7 नवंबर को 'सैम बहादुर' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ के किरदार में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) काफी जच रहे हैं और अब ट्रेलर को भी ऑडियंस ने काफी पसंद किया है। फैंस को विक्की की फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।