शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर द्वारा एक मासूम फैन को थप्पड़ मारने का मामला शांत नहीं हो रहा है। बताया जा रहा है कि वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर शूट कर रहे थे तो उस समय एक बच्चा उनके पास आकर सेल्फी लेने पहुंचा। जिस बात पर नाना पाटेकर को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बच्चे को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो नाना पाटेकर को फैंस ने ट्रोल करना शुरू किया। जिसके बाद नाना पाटेकर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए भी नजर आए।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं कोई नई बात नहीं है। समय-समय पर फैंस के साथ बॉलीवुड स्टार ऐसी हरकतें करते हुए नजर आ ही जाते है, लेकिन बॉलीवुड के जेंटलमेन कहे जाने वाले नाना पाटेकर की इस हरकत ने बॉलीवुड को बदनाम तो किया ही है साथ ही करोड़ों फैंस का दिल भी तोड़ा है। क्योंकि सवाल ये उठता है कि यदि ये गलती अनजाने में हुई तो विडियो के माध्यम से पता चलता है कि ये गलती उसी समय सुधारी जा सकती थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ऐसा नहीं होना, अपने आप में हमारे अभिनेताओं के व्यवहार पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।