बॉलीवुड मूवीज में हीरो बनना सब चाहते हैं लेकिन विलेन बनना कोई नहीं, पर आज हम आपको पांच बॉलीवुड के बेस्ट विलेन्स के बारे में।
पहले हैं मर्डर-2 के विलेन धीरज पांडे, जिनकी खतरनाक एक्टिंग ने सबके दिलो पर अपनी छाप छोड़ी थी। दूसरे हैं रितेश देशमुख, जिन्हे हमने ज्यादातर हीरो और कॉमेडियन के रोल में ही देखा हैं। वही उन्होंने एक विलेन मूवी में मोस्ट अंडर रेटेड विलेन का किरदार निभाया था।
तीसरे हैं, टेबल नंबर 21 के विलेन परेश रावल, जिन्हे हमने ज्यादातर कॉमेडी रोल में देखा हैं। चौथे हैं, ‘डर’ मूवी के विलेन के तो आप सभी फैंस होंगें, जी वो और कोई नहीं बल्कि रोमांस के बादशाह शाहरुख़ खान हैं।
आखिरी विलेन को तो आप सभी बहुत ही अच्छे से जानते होंगे क्योंकि इन्होने बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी विलेन के रूप में ही मिली हैं। वो है अमरीश पूरी, जिन्होंने खलनायक के किरदार बखूबी निभाए हैं।