बिग बॉस OTT 2 की सेकंड रनरअप रहीं मनीषा रानी और सिंगर टोनी कक्कड़ को हाल ही में मुंबई के एक कैफे के बाहर देखा गया। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि टोनी, मनीषा को अपने नए म्यूजिक वीडियो में लॉन्च करना चाहते हैं, जिस वजह से दोनों ने मुलाकात की है।
मनीषा को कह दिया था भाभी
बिग बॉस के बाद से ही दोनों के डेटिंग की खबरें लगातार सामने आ रही है। बात आगे तब बढ़ी जब बिग बॉस के आखिरी सप्ताह में टोनी कक्कड़ शो में अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। बिग बॉस में कक्कड़ ने मनीषा रानी से कहा था कि वे उन्हें अपने म्यूजिक वीडियो में फीचर करना चाहेंगे। इतना ही नहीं, शो के दौरान दोनों ने साथ में डांस भी किया था।
शो के बाद टोनी कक्कड़ के जीजा और नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत ने डांस का ये वीडियो शेयर करते हुए मनीषा को अपनी भाभी तक कह दिया था। इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अभी तक दोनों ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
म्यूजिक वीडियो में फीचर करना चाहते हैं मनीषा को
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मनीषा और टोनी दोनों कैफे से बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान टोनी से सवाल किया गया कि क्या वे मनीषा को अपने नए सॉन्ग में लॉन्च करने वाले हैं। इस पर टोनी ने जवाब देते हुए कहा कि वे मनीषा से इसी बारे में बात करने आये थे। सिंगर टोनी ने कहा कि वे और मनीषा जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे।
बता दें कि वायरल वीडियो में मनीषा ब्राउन पैंट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप में नजर आईं थी। वे आउटफिट के साथ उन्होंने खूबसूरत नेकलेस और हेडबैंड भी स्टाइल किया हुआ था। जबकि, टोनी ऑरेंज फ्लोरल शर्ट और व्हाइट पैंट पहने दिखाई दिए।