फिल्म ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में गांधी अपने आदर्शों को जीवंत रूप में नहीं, बल्कि भूत के अवतार में कहते नजर आ रहे है।
इस टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स फिल्म के जरिए कोई नया कॉन्सेप्ट एक्सप्लोर कर रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म में शारिब हाशमी और डेजी शाह लीड रोल में नज़र आएंगे। फिल्म का 3 मिनट 14 सेकंड का एक मजेदार टीजर है।
टीज़र में डेजी शाह परेशान नजर आ रही हैं। तो शारिब उनसे उनकी परेशानी की वजह पूछते हैं। वो बताती हैं कि देशभर में लोगों को गांधी जी का भूत नजर आ रहा है। इस पर शारिब इसे अफवाह कह कर टाल देते हैं, आगे डेजी कहती है पर अगर यह सच हुआ तो?
इसके बाद दोनों किसी पुराने बंगले में गांधी जी से जुड़ा सामान टटोलते नजर आते हैं। इतने में ही उनके सामने गांधी जी आकर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं, कि ‘इस समय हमारे देश को फिर से मेरी जरूरत है। मैं आ रहा हूं…’।
टीज़र देख लोगों को फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गयी हैं।