मिल्की गर्ल तमन्ना भाटिया और बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा को मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में एक साथ स्पॉट किया गया। जहां तमन्ना विजय वर्मा की फोटो क्लिक करती नजर आई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े इवेंट से बाहर निकलते दिखाई दिए। जिसके बाद से इन दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
अवार्ड फंक्शन में तमन्ना भाटिया पर्पल बैकलेस बॉडीकॉन में दिखीं। उन्होंने अपने बाल खुले रखे और लाइट मेकअप रखा। साथ ही उन्होंने मैचिंग शूज भी पहने। वहीं अभिनेता विजय वर्मा ब्लैक और सिल्वर सूट में दिखाई दिए। इस वायरल वीडियो पर दोनों के फैन्स और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर एक फैन ने लिखा कि “भाभी फोटो क्लिक कर रही हैं।“
वहीं एक दुसरे यूजर ने कहा कि ये दोनों साथ में बहुत क्यूट लग रहे हैं। कपल गोल्स!
साल के शुरुआत में तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा था कि मैं ये नहीं मानती कि आप सब सिर्फ किसी से इस वजह से आकर्षित हो सकते हैं क्योंकि वो आपके को-स्टार हैं। मैंने कई लोगों के साथ पहले भी काम किया है। मुझे लगता है कि हमसफर चुनना व्यक्तिगत निर्णय है।
बता दें कि मिल्की गर्ल के नाम से चर्चित तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा साथ में वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ काम किया था।