अब चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड फिल्म तो सभी देखते हैं और गाने भी सभी सुनते हैं। सबके अपने फेवरेट स्टार्स भी होते हैं। आज एक नाम मैने पिक किया है क्योंकि आज कल वो बहुत चर्चा में है अपनी luxury lifestyle को लेकर।
आज बात करेंगे Taylor Swift के बारे में। बहुत लंबे टाइम उनके गानों का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोल रहा है। अभी भी उनके गाने लगातार चार्टबस्टर बनते रहते हैं।
उनकी एक रात के कॉन्सर्ट की कमाई इतनी है कि बड़ी-बड़ी कंपनी साल भर में उतने पैसे नहीं बनाती हैं। रिसेंटली उनके इनकम के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वो एक कॉन्सर्ट के लिए 107 करोड़ रुपए लेती है। अबकी बार चर्चा उनके एराज टूर को लेकर है क्योंकि वो एक इंटरनेशनल इवेंट तो बन ही गया है। साथ ही साथ उनकी संपत्ति में भी 30% का इजाफा हुआ है। दुनिया की सबसे महंगी ब्रीड की बिल्ली भी इनके पास है। अब टेलर 9150 करोड़ की मालकिन हो गई है। फोर्ब्स के अकॉर्डिंग टेलर 40 साल से कम उम्र की सबसे अमीर फीमेल्स में तीसरे नंबर पर आती हैं।
Read More >>> नेशनल क्रश का फेक बोल्ड वीडियो हुआ वायरल
अगर उनकी लक्जरी लाइफ की बात करें तो उनके पास अलग अलग शहरों में आलीशान घर है। 24 साल की उम्र में उन्होंने 1650 करोड़ का पेंट हाउस खरीद लिया था। 1200 स्क्वायर फीट में अपने लिए एक पैलेस भी बनवाया है जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपए है। टेलर स्विफ्ट उन हस्तियों में से हैं जिनके पास लक्जरी हाउस के साथ-साथ लग्जरी जेट भी है। इसकी कीमत 360 करोड़ रुपए है। टेलर स्विफ्ट 13 नंबर को लकी मानती है लेकिन उनके जेट पर भी उन्होंने इसको प्रिंट करवाया है।
इनकी लग्जरी कारों की बात करे तो इनके पास 5 करोड़ की फरारी 458 इटालिया, 4 करोड़ की मर्सिडीज AMG G 63, 5 करोड़ की मर्सिडीज मे बैक S 650, कैडिलैक एस्क्लेड और पोर्शे भी शामिल है। वो अपने लाइव कंसर्ट हो या गाने की लॉन्चिंग अब तक करोड़ो रूपए के कपड़े पहन चुकी हूं। आपको जानकर हैरानी होगी कि टेलर स्विफ्ट ने अपने पैरों का 330 करोड़ का बीमा करवाया हुआ है। उन्होंने एक वेटर को 3 लाख की टिप दे दी थी। वो लगातार डोनेशन भी करती रहती है।