विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) को रिलीज से पहले काफी चर्चा मिल रही थी, लेकिन पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को वैसी शुरुआत नहीं मिल पाई, जैसी उम्मीद थी।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि करीब 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'द वैक्सीन वॉर' ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ रुपये के करीब ही कलेक्शन किया है। नाना पाटेकर (Nana Patekar) और पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) स्टारर इस फिल्म को भारत की पहली 'बायो साइंस फिल्म' (Bio Science Film) कहकर मार्केट किया जा रहा था।
Read More >>> वो 7 चीजें, जो दिल और दिमाग को रखेंगी दुरुस्त
लेकिन पहले दिन तो इसका कोई खास फायदा मिलता नहीं नजर आया। विवेक की फिल्में वर्ड ऑफ माउथ के भरोसे ज्यादा कमाल करती हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को पहले दिन 1000 से कम स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
इसके बावजूद फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपये था। लेकिन 'द वैक्सीन वॉर' के मामले में कोई बहुत बड़ा धमाका होने के चांस नहीं नजर आ रहे। 'द वैक्सीन वॉर' पहले दिन उस तरह की शुरुआत करती नजर नहीं आई, जैसी उम्मीद की जा रही थी।
Also Read >>> डंकी और सालार ने दर्शकों के लिए खड़ी की मुसीबत
वहीं 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी दमदार फिल्म के बाद, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की ओपनिंग सबको हिला सकती है।