शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) तूफानी कमाई की मशीन बन चुकी है। थिएटर्स में चौथा हफ्ता बिता रही इस फिल्म ने कमाई के तमाम बड़े रिकॉर्ड तो अपने नाम किए ही हैं, लेकिन अभी भी ये स्लो होने के मूड में नहीं है।
चौथे हफ्ते में, जहां इसके सामने थिएटर्स में पहुंची नई रिलीज स्ट्रगल कर रही हैं। वहीं शाहरुख की फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए है। जवान ने एक बार फिर तोड़ दिया एक और रिकॉर्ड। 'जवान' ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की 'उरी' (Uri) का ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा है, जो इतनी सारी बड़ी फिल्मों के बावजूद 4 साल से बचा हुआ था। शाहरुख का स्टारडम अब नई उंचाई छूने जा रहा है।
Read More >>> रणदीप हूडा को खुद की फिल्म से हुआ डिप्रेशन
बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड विक्की कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri – The Surgical Strike) के नाम था। विक्की की फिल्म ने 24वें दिन 8.92 करोड़ रुपये कमाए थे। अब 4 साल बाद इसका रिकॉर्ड शाहरुख की फिल्म ने तोड़ा है।
शाहरुख का स्टारडम इस साल एक नए लेवल पर पहुंच चुका है। तीनों खान सुपरस्टार्स में, बॉक्स ऑफिस की लिमिट बढ़ाने में सबसे आगे आमिर खान (Amir Khan) रहे हैं। उन्होंने 'गजनी' (Gajni) से बॉलीवुड (Bollywood) में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी। 200 करोड़ क्लब आमिर की ही '3 इडियट्स' (3 Idiots) ने शुरू किया और 'पीके' (PK) से 300 करोड़ क्लब की शुरुआत हुई। हालांकि, 100-200 और 300 करोड़ कमाने वाली सबसे ज्यादा फिल्में सलमान खान (Salman Khan) के नाम हैं। 2023 से पहले शाहरुख का स्टारडम बॉक्स ऑफिस पर इस तरह के बड़े-बड़े लैंडमार्क में नहीं बदल पा रहा था।
Also Read >>> आखिर देखने को मिलेगी अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल फिल्म