कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को फिल्म तेजस (Tejas) से जो उम्मीदे थी वैसे पूरी नहीं हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ़्तार ने सबको उदास कर दिया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।
ये फिल्म तब रिलीज हुई है जब सिनेमाघरों में साउथ की फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। यही कारण है कि फिल्म पहले दिन ही कमाई के रफ्तार में पीछे रह गई।
दूसरी तरफ विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म 12th फेल भी उम्मीदों पर खरी साबित नहीं हुई। पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 1 करोड़ रुपए तक रहा। वहीं फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो के ओपनिंग डे कलेक्शन की बात की जाए, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर 0.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर इस शुक्रवार को रिलीज हुई सभी बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) ने निराशाजनक कमाई की है।