साल 2000 में आई अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की फ़िल्म "धड़कन" बॉलीवुड की कल्ट फ़िल्मों में से एक है। जिसे दर्शकों द्वारा बहुत प्यार मिला था और इसका पूरा क्रेडिट जाता है फ़िल्म की स्टार कास्ट, कहानी, निर्देशन और संगीत को।
जिसने आज भी इस फ़िल्म को यादगार बनाए रखा है और अब सूत्रों की माने तो सीक्वल के ट्रेंडिंग जमाने में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की धड़कन भी सबसे पहले नंबर पर आ चुकी है।
पता चला है कि मेकर्स धड़कन का सीक्वल बनाने की प्लानिंग में हैं। दर्मेंद्र दर्शन ने बताया कि धड़कन-2 के लिए स्क्रिप्ट भी अभी तक लॉक नहीं हुई है। मेरे पास दिलचस्प और अलग-अलग कास्टिंग की संभावनाओं के साथ 2-3 विचार हैं।