आज मैं आपको बताने जा रही हूँ, बॉलीवुड की वो ब्यूटीफुल लेडीज, जो सेरोगेसी से मां बनी है।
इस लिस्ट की पहली अदकारा हैं प्रियंका चोपड़ा, प्रियंका की बेटी मालती मैरी जोनास सेरोगेसी से जन्मी है।
दूसरी एक्ट्रेस है सनी लियोनी, सनी के दोनों बच्चे सेरोगेसी की ही देन है।
तीसरी है एकता कपूर, एकता ने भी अपने बच्चे के जन्म के लिए सेरोगेसी का सहारा लिया था। चौथी है गौरी खान, गौरी के छोटे बेटे अबराम भी सेरोगेसी से जन्मे हैं।
पांचवी है एवरयंग शिल्पा शेट्टी... शिल्पा ने अपने सेकंड चाइल्ड के लिए सेरोगेसी का सहारा लिया था। छठी है, प्रीति जिंटा की दोनों बेटियां सेरोगेसी की मदद से हुई हैं।