विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मच अवेटेड फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। I want to win की टैग लाइन के साथ विक्की कौशल ने सबको हिला कर रख दिया है। विक्की कौशल का गेटअप, उनका वॉक, द वे ही टॉक सब कुछ उनके किरदार पर मेहनत बयान कर देता है।
इस फिल्म में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ (Sam ManekShaw) की भूमिका में हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसकी टक्कर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' (Animal) से होगी। मेघना (Meghna Gulzar) और विक्की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राज़ी' (Razi) के बाद दूसरी बार साथ आए हैं। फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) इस मूवी में दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाने वाली है और सैम बहादुर की पत्नी की भूमिका सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने निभाई है।
एक्टिंग की बात करें तो विक्की इस फिल्म के बाद सबको हिला कर रख देंगे। इस मूवी के ट्रेलर ने जिस तरह से सैम मिनिस्टर से बात करते नजर आ रहे हैं वो बेहतरीन हैं। 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही मूवी Sam Bahadur में मानेकशॉ की कहानी दिखाई गई है। कैसे उन्होंने आर्मी जॉइन की और पाकिस्तान से श्रीनगर से लेकर कश्मीर को बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया।
2 मिनट 42 सेकेंड का ट्रेलर मास्टरपीस है और विक्की की डायलॉग डिलीवरी अमेजिंग है। आपको बता दें ‘सैम बहादुर' भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। सेना में उनका करियर चार दशकों तक रहा, जिस दौरान 5 युद्ध हुए। वह फील्ड मार्शल के पद पर बने रहने वाले पहले भारतीय आर्मी ऑफिसर थे और उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध का नेतृत्व किया था जिसकी वजह से बांग्लादेश बना था। 'सैम बहादुर' में नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक, रिचर्ड भक्ति क्लेन, साकिब अयूब और कृष्ण कांत सिंह बुंदेला भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।