फ़िल्मी दुनिया वालों की अपनी एक अलग ही कहानी होती है। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री है। पिछले दिनों वह कॉफ़ी विथ करण (Koffee With Kara के सीजन 8 में अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में रही है। जहां दीपिका को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब वह फिर से एक और बयान को लेकर चर्चा में हैं।
रामलीला (RamLeela)एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई-नई थी तब उन्हें भारत छोड़कर चले जाने की सलाह मिली थी। लोग उनसे कहते थे कि उन्हें न्युयॉर्क, मिलान (इटली का एक शहर) और पेरिस जैसी जगहों पर जाने की सलाह मिलती थी। हालांकि इसके बाद भी दीपिका ने भारत में ही रहने का फैसला लिया और आज वह बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसस में एक हैं।
दीपिका का कहना है कि जब वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में आई ही थी तब उनसे कई लोग कहते थे कि फॉरेन चली जाओ। ये कहने के बाद मुझे लगता था कि ये देश मेरा है और मुझे यहीं पर काम करना चाहिए।
आपको बता दें कि दीपिका ने हॉलीवुड की एक ही फिल्म की है। साल 2017 में फिल्म XXX – द रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज में विन डीजल (Vin Diesel) के साथ काम किया था। लेकिन इसके बाद से अब तक दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड की कोई भी फिल्म नहीं की है।