फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने घर पर दिवाली के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट की थी। जिसमें सारा ने अपने बॉलीवुड के करीबी दोस्तों को बुलाया था।
उन दोस्तों में से आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), अनन्या पांडे (Ananya Pandey), करन जोहर (Karan Johar) पार्टी में शामिल हुए। बता दें अनन्या पांडे को पस्टेल कलर की बेहद खूबसूरत ड्रेस में देखा गया और करन जोहर को प्रिंटेड कलरफुल कुर्ते में, लेकिन इसी बीच पार्टी में इन सब मेहमानों के अलावा एक ख़ास मेहमान को भी देखा गया और वो थे सारा के रुमर्स एक्स बॉयफ्रेंड कार्तिक आर्यन।