टॉलीवूड आज दुनिया में काफी चर्चित सिनेमाज में से एक है और टॉलीवूड के सुपरस्टार्स की खबरें सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोरती है। वही साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी (Sai Pallavi) इन दिनों टॉलीवूड की गॉसिप का हिस्सा बनी हुई है।
आपको बता दे कि साईं पल्लवी ने अपनी शादी की झूठी खबरों को लेकर रिएक्ट किया है। साईं ने एक इंटरव्यू में बताया कि "'सही में, मुझे अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब इसमें दोस्त शामिल हो जो परिवार हैं, मुझे बोलना होगा, मेरी फिल्म की पूजा सेरेमनी से वायरल हुई एक तस्वीर को जानबूझ तक क्रॉप किया गया और गंदी नीयत से फैलाया गया।
जब मैंने अपने काम का खुशी से ऐलान किया तो मुझे इस तरह की बेकार की बातों पर रिएक्ट करना दुख भरा होता है, ये एक बेहद बेकार अनुभव है।"
Read More >>> मोस्ट एक्सपेंसिव वैनिटी वैन में ऐश की ज़िंदगी जीते हैं ये स्टार्स