बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में कई बार बॉक्स ऑफिस मुक़ाबले देखने को मिले हैं और एक बार फिर से साल की दो सबसे बड़ी फिल्म आमने-सामने हैं।
आपको बता दे कि बॉलीवुड के किंग खान (King Khan) की फिल्म "डंकी" (Dunki) और "बाहुबली" (Bahubali) फेम प्रभास (Prabhas) की फिल्म "सालार" (Salaar) आपस में भिड़ने वाली है।
Read More >>> डंकी और सालार ने दर्शकों के लिए खड़ी की मुसीबत
दोनों फिल्में साल की आखिर में यानी 22 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है। "डंकी" और "सालार" के इस बॉक्स ऑफिस मुकाबले का असर दूसरी फिल्मों पर साफ़ दिखाई दे रहा है। यह फिल्में "डंकी" और "सालार" की रिलीज़ से ठीक पहले रिलीज़ होने वाली फ़िल्में हैं।
इन फिल्मों में एक नाम करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म "वॉर ड्रामा यौद्धा" (War Drama Youdha) पर भी दिखाई पड़ रहा हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने लीड रोल प्ले किया है।
Also Read >>> पुलकित सम्राट ने की फुकरे 3 लीक... !