OTT की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि अब हर न्यू मूवी और सीरीज को पहले OTT पर रिलीज किया जाता है। इसी कड़ी में अब सीरिज यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) भी कूद पड़ी OTT पर छाने के लिए।
यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ (The Railway Men) का टीजर रिलीज हो चुका है। इसकी कहानी 1984 में मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में हुई गैस ट्रेजेडी पर बेस्ड है। टीजर में आर माधवन (R Madhwan), केके मेनन (K K Menon) , दिव्येंदु शर्मा और इरफान खान (Irfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) नजर आ रहे हैं। सीरीज में माधवन सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर रति पांडे के रोल में नजर आएंगे।
वहीं केके मेनन स्टेशन मास्टर बने हुए हैं। इसके अलावा दिव्येंदु इसमें कॉन्स्टेबल और बाबिल लोको पायलट का किरदार निभा रहे हैं। टीजर में दिखाया है कि चारों त्रासदी की रात लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं।
4 एपिसोड की यह सीरीज दिवाली के मौके पर 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी। इसका निर्देशन डेब्यूटेंट डायरेक्टर शिव रवैल (Shiv Rawail) ने किया और इसकी कहानी आयुष गुप्ता (Ayush Gupta) ने लिखी है। सीरीज की अनाउंसमेंट यशराज फिल्म्स ने 2021 में की थी। साल 1984 में 2-3 दिसंबर की रात भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हो गया था। फैक्ट्री के प्लांट नंबर ‘सी’ में टैंक नंबर 610 में जहरीली मिथाईल आइसोसायनाइड गैस के साथ पानी मिलना शुरू हुआ। इसके बाद हुए कैमिकल रिएक्शन के चलते दबाव से टैंक खुल गया और जहरीली गैस हवा में घुलना शुरू हो गई।
इस त्रासदी में करीबन 4 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, कई परिवार पीढ़ियों से इस जहरीली गैस का दंश झेल रहे हैं।