बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की ड्रीमी वेडिंग पर हर कोई फिदा हो गया। 23-24 सितंबर को उदयपुर में ग्रैंड सेलिब्रेशन था। जिसमें परिवार और करीबी दोस्त सभी पहुंचे थे। शादी के पांच दिन बाद एक्ट्रेस ने अपनी इसी ड्रीमी वेडिंग (Dreamy Wedding) का शानदार और खूबसूरत वीडियो शेयर किया।
कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर पांच लाख से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। परिणीति ने वीडियो तो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया, पर क्योंकि राघव इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं, इसलिए उन्होंने अपने दुल्हनिया संग इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया।
Read More >>> पठान से क्यों डरे विक्की कौशल, 4 साल बाद जवान ने तोड़े URI के रिकॉर्ड
इस पर कैप्शन के साथ रिएक्ट भी किया। अपने दिल की बात लिखी। वेडिंग वीडियो शेयर करते हुए राघव (Raghav) ने लिखा- मुझे नहीं पता था कि जीवन में मुझे इस तरह का कीमती तोहफा कभी मिलेगा। पर मुझे लगता है कि मेरी सिंगर वाइफ को सरप्राइज करना अच्छा लगता है तो उन्होंने किया भी. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे तुम मिलीं परिणीति। तुम्हारी आवाज, अब मेरी जिंदगी का साउंडट्रैक बन गई है, हमारी जिंदगी के लिए शुक्रिया मिसेस चड्ढा (Mrs. Chaddha). मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान खुद को मानता हूं कि तुम मेरी साइड पर हो।
परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी का सॉन्ग लिखा है। उन्होंने इसे अपनी आवाज भी दी है। परिणीति, अपने और राघव के स्पेशल डे पर यह करना चाहती थीं, इसके बारे में राघव को कोई आइडिया नहीं था। परिणीति ने एक महीने इस गाने पर काम किया, इसके बाद इसे वेडिंग थीम सॉन्ग बनाया। वरमाला के बाद जब एक्ट्रेस सात फेरों के लिए मंडप आ रही थीं तो गाने की लाइन 'आंगन की हूं परी' ने पेरेंट्स को काफी भावुक कर दिया।