राजस्थान सेलिब्रिटी वेडिंग का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। पिछले दिनों विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का गवाह राजस्थान बना और फिर कियारा और सिद्धार्थ की शादी ने राजस्थान को चार चांद लगा दिया। राजस्थान सितारों की शादी के लिए फेवरेट वेर्डिग डेस्टिनेशन में पहले नंबर पर आने लगा है। अब इसी कड़ी में नाम जुड़ने वाला है बॉलीवुड डीवा परिणीति चोपड़ा का, जिनकी शादी होने वाली है आम पार्टी के नेता राघव चड्ढा से।
बॉलीवुड शादियों का दौर फिर से शुरू हो गया है और अब बारी आ गई है बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा परिणीति चोपड़ा की। परिणीति अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत सफर शुरू करने जा रही हैं आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ। बस 1 दिन का इतंजार और फिर परिणीति मिसेज राघव चड्ढा हो जाएंगी। उदयपुर के द लीला पैलेस में कपल रविवार को सात फेरे लेगा। प्री-वेडिंग फंक्शंस शुरू हो चुके हैं। पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है, हर तरफ बस जश्न का माहौल है। वेडिंग वेन्यू पर बारातियों के आने का सिलसिला जारी है। अब सबका एक सवाल होगा कि परिणीति शादी वाले दिन किस डिजाइनर का लहंगा पहनने वाली है, तो आपको बता दे सबके फेवरेट फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगा परिणीति शादी वाले दिन पहनने वाली है। चर्चा है मनीष के साथ करण जौहर भी परिणीति की शादी अटेंड करेंगे।
राज्यसभा मेंबर और बिजनेसमैन संजीव अरोड़ा परिणीति-राघव चड्ढा की शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे। उन्होंने कपल को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए ढेरों बधाई दी। राघव और परिणीति की हल्दी का कार्यक्रम धूमधाम के साथ हुआ। राघव के मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग सेलिब्रेशन की पहली तस्वीर शेयर की है।
फोटो में पूरा कमरा पीले रंग से सजा हुआ दिख रहा है। रूम को इस तरह डेकोर किया गया है, जिससे वो बिल्कुल गुरुद्वारे की तरह दिख रहा है।
वेडिंग वेन्यू द लीला पैलेस में पंजाबी गाने बजे। परिणीति के नाना और नानी, मामा-मामी सहित उनके रिश्तेदार हल्दी सेरेमनी में शामिल हुए। होटल लीला पैलेस के परिसर में चल रही सेरेमनी में दिल्ली का बैंड परफोर्म कर रहा है जिसमें परिवार के लोग डांस कर रहे हैं।
इस शादी में 2 चीज़ों की सबसे ज्यादा बात की जा रही है पहली परणिति की शादी में बहन प्रियंका चोपड़ा और उनके जीजा निक जोनस का शामिल नही होना सुर्खियों में बना हुआ है और दूसरी है आम आदमी पार्टी के आम नेता राघव चड्ढा की बेआम-सी शादी। खैर अब सेलिब्रिटी है तो चर्चा तो होगी ही।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति की एक तस्वीर शेयर करके उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत के लिए बधाई दी है। एक्ट्रेस ने लिखा- मुझे उम्मीद है कि अपने इतने बड़े दिन पर इसी तरह खुश और संतुष्ट होंगी। हमेशा यही कामना करूंगी कि आपको ढेर सारा प्यार मिले।
प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया हैंडल को देखकर लग रहा है कि वो परिणीति-राघव चड्ढा की शादी को मिस कर सकती हैं। प्रियंका ने बेटी और देवर फ्रैंकलिन जोनस संग फार्म में मस्ती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
अब बात करे शादी में शामिल होने वाले खास मेहमानो की तो 24 सितंबर को राजस्थान के CM अशोक गहलोत शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर जाएंगे। रात 9 बजे तक शादी अटेंड कर वापस जोधपुर रवाना होंगे।
ब्रह्मकुमारी शिवानी भी इस शादी का हिस्सा होंगी। इसके अलावा बॉलीवुड की फेमस हस्तियां भी इसमें शामिल होने वाली है उदयपुर फिल्मी और राजनीतिक रंग में रंगने वाला है।
उदयपुर एयरपोर्ट भी परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के जश्न में डूबा है। एयरपोर्ट पर कपल के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। एयरपोर्ट के अंदर कई जगहों पर मेहमानों के वेलकम के लिए फूलों से डेकोरेशन की गई है। गेस्ट्स का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया जा रहा है। एयरपोर्ट के अंदर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है।
अब बात करे इस आम शादी की चर्चा इतनी खास क्यो है। विश्व प्रसिद्ध होटल लीला पैलेस और उदयविलास 2 दिन के लिए बुक हुए है। इस शादी में 200 से ज्यादा मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इनमें 50 से ज्यादा राजनीति और मनोरंजन जगत से जुड़े लोग बतौर वीवीआईपी गेस्ट शामिल हो सकते हैं। आपको बता दें कि उदयपुर के लेक पिछोला में बने होटल द लीला पैलेस में मेहमानों के ठहरने के लिए एक रात का किराया तकरीबन 30 हजार रुपए से लेकर 9 लाख रुपए तक है। इस लग्जरी होटल में ग्रांडे हेरिटेज गार्डन व्यू रूम का किराया जहां करीब 30 हजार रुपए Per Night है, तो वहीं महाराजा सुइट का किराया 9 लाख रुपए Per Night से ज्यादा है। मतलब टैक्स मिलाकर 10 लाख रुपए से अधिक। बाते ये भी है कि इस शादी में सिर्फ 2 दिन में लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च होने वाले है। इसलिए अब आम पार्टी के आम नेता राघव चड्ढा विपक्षियों के निशाने पर आ गए है।