बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद उर्फ़ देव साहब का अभिनय शीशे जितना साफ़ था। इनकी एक्टिंग को कभी भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन इस महान अभिनेता के पुराने घर को बेचा जा चूका है।
देव साहब का मुंबई के जुहू इलाके का पुराना घर बिक चूका हैं और आपको बता दे कि इस पुराने घर को तोड़ कर 22 मंजिला टावर बनाया जाएगा। वही इस घर में देव साहब ने अपनी वाइफ कल्पना कार्तिक के साथ यहाँ चालीस साल बिताये थे।
देव के दोनों बच्चों ने इस घर को बेचने का फैसला लिया हैं। 26 सितंबर को देव साहब का सौवां जन्मदिन हैं और उनके बर्थ एनिवर्सरी के पहले ही उनके पुराने घर की बिकने की खबर सामने आ चुकी थी।