नशा करना आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है और छोटी उम्र में ही नशे की लत पड़ना तो बिलकुल ठीक नहीं है, लेकिन कई बॉलीवुड स्टार किड्स ने छोटी उम्र में ही नशे की खतरनाक लत लगा ली थी। जिसका असर उनके बॉलीवुड करियर पर साफ़ दिखाई दे रहा था।
ये असर उनके पर्सनल लाइफ पर भी पड़ रहा था। पहले हैं, सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त, जिन्हे छोटी उम्र में ही ड्रग्स की बुरी लत पड़ गई थी। जिस लत को छोड़ने में उनके काफी साल बर्बाद हो चुके थे।
दूसरे हैं, राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर, जिन्होंने छोटी उम्र में ही नशा करना स्टार्ट कर दिया था।
तीसरे हैं, फ़िरोह खान के बेटे फरदीन खान, आपको बता दे कि फरदीन साल 2012 में ड्रग्स के मामले में बुरी तरह फंस गए थे और उस समय उनकी उम्र भी ज्यादा नहीं थी।