रणबीर कपूर Ranbir Kapur की मस्ट अवेटेड फिल्म Film Animal शुक्रवार को सिनेमा घरों में रिलीज हुई, हिंदी के साथ ही चार भाषाओं तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम में रिलीज की गई है, त्यौहारी सीजन के बाद सिनेमाघरों के रुपहले पर्दे पर एनिमल को पहले दिन भरपूर प्यार मिला है, पहले दिन की कमाई का आंकड़ा 2 दिसम्बर को जारी होगा, लेकिन फिल्म समीक्षकों की माने तो एनिमल पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करती हुई नजर आ रही है...
एनिमल फिल्म का पहला हाफ तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आया, फिल्म में जो वायलेंस सीन है वो दर्शकों को बांधे रखते हैं तो वहीं उनको विचलित करते हुए भी नजर आते हैं, लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ती है आप इस दुनिया का हिस्सा भी बन जाएंगे, लेकिन इंटरवेल के बाद फिल्म की रफ्तार थोड़ी ढीली पड़ती हुई नजर आई, तृप्ति डिमरी Tripti Dimri का रोल सेकंड हाफ के बाद रणबीर के बाद थोड़ा भारी पड़ता हुआ नजर आया,,
फिल्म का पहला हाफ जहां कसा हुआ नजर आया तो वहीं दूसरा हाफ दर्शकों के गले उतरता हुआ नजर नहीं आया, हालांकि तृप्ति डामरी के किरदार ने दूसरे हाफ को थोड़ी गति जरुर दी, लेकिन प्री क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स दर्शकों के रोंगटे खड़े करने वाला नजर आया, जानलेवा वायलेंस के मामले में ये फिल्म किल बिल सरिखे की फिल्मों की याद दिलाता है, संदीप रेड्डी वांगा ने बाप-बेटे के इमोशन को कहानी का कोर बनाया है
अभिनय की जब बात आती है तो रणबीर कपूर का दमदार अभिनय हर फिल्म की यूएसपी रही है, और इस फिल्म में भी उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस निकल कर आई है, हिंसक और विक्षिप्त किरदार में रणबीर कपूर ने जान झोंक दी है. रणबीर कपूर के साथ ही अनिल कपूर Anil Kapur, बॉबी देवल Bobby Deol , रश्मिका मंधाना Rashmika Mandanna ने भी फिल्म में दमदार अभिनय किया है, बाप-बेटे के किरदार में अनिल कपूर और रणबीर कपूर का अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता,
फिल्म में बॉबी देवल ने विलेन का किरदार अदा किया है, फिल्म में बॉबी देवल ने रणबीर कपूर के सौतेले भाई अबरार का किरदार निभाया है जो गूंगा है, पहले हाफ में तो बॉबी देवल की एंट्री भी फिल्म में नहीं हुई थी, लेकिन सेकंड हाफ में अपनी तीसरी शादी में में जमकर डांस करते हुए नजर आए, फिल्म में सेकंड हाफ में आने के बाद भी बॉबी देवल ने दमदार अभिनय किया, लेकिन फिल्म में बॉबी देवल को उतना स्पेस नहीं मिला जिसके वो हकदार नजर आ रहे थे,
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल की धमाकेदार ओपनिंग के बाद कहा जा रहा है की वीकेंड तक फिल्म 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है,