जवानी से लेकर गुंडे बनने का पूरा सफर 1 छोटे से टीजर में पैक करके ऑडियंस के दिलों की धड़कन बढ़ा कर संदीप वांगा रेड्डी ने ये बता दिया है कि उन्होंने जो प्रोमिस किया था कबीर सिंह के बाद वो पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा था कि वायलेंस क्या होती है वो अपनी नेक्स्ट मूवी में बताएंगे और अब आ गई है। अब तक की सब एक्शन मूवी की बाप एनिमल। रणबीर कपूर की बर्थडे से पहले एक बड़ा सरप्राइज सबको एक्साइटेड कर गया है। टीजर में रश्मिका के साथ एक दम सीधे-साधे रोल में रणबीर का लुक आपको इंप्रेस कर जाएगा और उसके बाद अपने पापा अनिल कपूर के थप्पड़ पे थप्पड़ खाकर आपको रणबीर का फेस देख कर बहुत प्यार आ जाएगा।
Read More >>> टाइगर की दहाड़ और गोलियों की आवाज से फिर टूटेगा रिकॉर्ड ... !
पावर पैक टीजर में रणबीर अपने लुक्स से सबको हिला कर रख देते है। इस पूरे टीजर की खासियत है इसका म्यूजिक जो बहुत loud और इंप्रेसिव लग रहा है। हर सीन पर म्यूजिक का लाउड होना रोंगटे खड़े कर देता है। कभी डायरेक्टर तो कभी एक्टर हर मूवी का एक ना एक हाइप होता है पर इस मूवी का हाईप इसके डायरेक्टर और एक्टर के अलावा म्यूजिक भी है ।
टीजर के स्टार्टिंग के 3 शॉट्स में मासूम-सा दिखने वाला रणबीर का 4th शॉट्स से जो लुक सामने आता है, वो फिल्म के टाइटल के साथ जस्टिफाई करता नजर आता हैं। रणबीर कपूर को आपने अब तक चॉकलेट बॉय के रोल में देखा है पर अब जो लुक्स एनिमल में आया है वो पूरी दुनिया को उनका कायल करने वाला है।
साथ में रणबीर की भी एक्शन जेनर में मूवी करने का मन पूरा होने वाला है। पोस्टर सामने आने के बाद बॉबी का लुक तो आपने देख लिया था पर टीजर में एक छोटे से शॉट में उन्होंने ये बता दिया है कि अब तक के बॉलीवुड विलेन उनके सामने फेल होने वाले है। ये तो था टीजर जिसने हिला दिया और अब आयेगा ट्रेलर जो मूवी आने तक आपको रोज जगाने वाला है।
Also Read >>> डंकी और सालार हुई आमने-सामने