थलापति विजय (Thalapati Vijay) की फिल्म 'लियो' (Leo) ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ एक हफ्ते में 200 करोड़ पार कर लिये थे, मगर अब लगता है कि फिल्म की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक्शन से भरपूर तमिल थ्रिलर 'लियो' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी । 6 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर 'लियो' का कहर जारी रहा, लेकिन बुधवार से फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दिखाई दी है। साथ ही हर तरफ इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सुर्खियां तेज हैं।
Read More >>> विराट कोहली ने रचा नया कीर्तिमान, तोडा फीफा फाइनल का रिकॉर्ड
इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #LeoScam ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड का मतलब है ये हैं कि थलापति विजय की 'लियो' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े जो दिखाई या बताए जा रहे हैं तो वो सही नहीं है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि विजय के फैंस सोशल मीडिया पर ये दावा कर रहे हैं कि उनकी फिल्म "लियो" ने 400 करोड़ का कारोबार कर लिया है।