शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 27 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आस्क मी सेशन (Ask Me Session) किया। इस दौरान उन्होंने फैन के एक सवाल के जवाब में विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना दामाद कह दिया।
बता दें कि एक फैन ने शाहरुख से पूछा, सर जवान स्टाइल में विराट कोहली के बारे में कुछ कहिए। शाहरुख ने कहा कि मुझे विराट कोहली बेहद पसंद हैं। मैं हमेशा उनकी सलामती की दुआ करता हूं। भाई दामाद जैसा है हमारा...
Read Also >>> लियोनार्डो का Titanic डूबा 25 साल की विट्टोरिया पर
शाहरुख़ खान का ये जवाब पूरे सोशल मीडिया पर फिलहाल खूब वायरल हो रहा है। इस आस्क मी सेशन में शाहरुख ने और भी कई सवालों के दिलचस्प जवाब दिए हैं।