कुछ दिनों से नयनतारा "जवान" को लेकर काफी सुर्खियों में आई है। साथ ही नयनतारा की नाराज़गी भी साफ़ ज़ाहिर हो रही थी।
सूत्रों की माने तो फिल्म में नयनतारा के रोल को काटकर दीपिका के रोल को बढ़ा दिया है और बताया जा है कि अब नयनतारा अपने बॉलीवुड डेब्यू से खुश नहीं है। नयनतारा अब बॉलीवुड मूवीज में काम करने के मूड में नहीं है, लेकिन इन सब बातों के बीच ही नयनतारा ने एटली को उनके 37th बर्थडे पर सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया।
नयनतारा ने लिखा कि "जन्मदिन मुबारक हो एटली, मुझे आप पर बहुत गर्व है'', नयनतारा की इस पोस्ट से लगता हैं कि उन्हें एटली से कोई नाराज़गी नहीं है।