KGF सीरीज के फैंस के लिए एक बड़ी खुश ख़बरी आज मिलने वाली है। 2018 में रिलीज़ हुई KGF चैप्टर-1 को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था।
KGF चैप्टर-1 को IMDb पर दस में से 8.2 रेटिंग्स मिली थी। वही रोटेन टोमैटोज़ पर फिल्म 67% फ्रेश हैं। फिल्म के दूसरे भाग KGF चैप्टर-2 को तो चैप्टर-1 से भी ज्यादा फेम मिला था। KGF चैप्टर-2 को IMDb पर दस में से 8.3 रेटिंग्स मिली थी।
वही रोटेन टोमैटोज़ पर फिल्म 47% फ्रेश हैं। KGF सीरीज के मैन लीड यश के किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और अब दर्शक KGF सीरीज के चैप्टर-3 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन ये इंतज़ार अब जल्द ही खत्म होने वाला है।
KGF सीरीज के मेकर्स ने KGF चैप्टर-3 को कन्फर्म कर दिया है। साथ ही मेकर्स ने साल 2025 में फिल्म की रिलीज़ को कन्फर्म किया है। बताया जा रहा हैं कि फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होने वाली है।