कहानी के मामले में आलोचना झेलने के बावजूद भी शाहरुख़ खान की फिल्म जवान लगातार दुसरे दिन भी धूम मचाते हुए अच्छी खासी कमाई की है। पहले दिन जवान ने हिंदी बेल्ट में करीब 65 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था तो वहीं तमिल और तेलुगु में 10 करोड़ रूपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्ड वाइड जवान ने पहले दिन करीब 130 करोड़ रूपये का बिज़नेस कर फिल्म पहली हिंदी ऑफ ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इस कमाई के बाद जवान फिल्म से दुसरे दिन भी अच्छी खासी उम्मीद बंध गई थी। तो अब जान लेते हैं कि जवान ने दुसरे दिन कितने रूपये की कमाई की है। दुसरे दिन हिंदी बेल्ट में जवान ने करीब 47 करोड़ रूपये और तमिल तेलुगु में 7 करोड़ रूपये की कमाई की। संभव है कि दुसरे दिन हिंदी बेल्ट में 50 करोड़ रूपये तक कमा सकती है।
बता दें कि एटली के द्वारा निर्देशित फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, योगी बाबू, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा अहम किरदारों में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो देखने को मिला है।