एस.एस. जी. पारीक पी.जी. महाविद्यालय ,कांतीचंद रोड, बनीपार्क, जयपुर में दिनांक 21 सितंबर, 2023 को सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार, नाद-नर्तन एवं एस.एस. जी. पारीक पी.जी. महाविद्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभागार में संगीत का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ प्रात: 10:00 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना एवं कथक नृत्य के साथ शुरू किया गया।
जिसमें दिल्ली कत्थक केंद्र की अध्यक्ष एवं सलाहकार विदुषी उमा डोगरा मुख्य अतिथि रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विख्यात चित्रकार पद्मश्री शाकिर अली द्वारा की गयी तथा आपके द्वारा कला के क्षेत्र में प्रोद्योगिकी के द्वारा दिए गए योगदान पर विशद प्रकाश डाला गया तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ध्रुवपद-गायिका प्रो. डॉ.मधुभट्ट तैलंग द्वारा की-नोट ऐड्रेस दिया गया।
आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया, मोरल एजुकेशनिस्ट एवं प्रो. वंदना कल्ला, विभागाध्यक्ष, संगीत विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय,जयपुर एवं सेमिनार के मुख्य संरक्षक बजरंग लाल पारीक सहित अन्य सम्माननीय अतिथिगण उपस्थित रहे। सेमिनार के निदेशक प्रो. रवि शर्मा द्वारा सेमिनार की भूमिका बताई गयी एवं संयोजक डॉ. मोहन नायक द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत उद्बोधन दिया गया।
सेमिनार के प्रथम दिन देशभर से 150 संगीत-विशेषज्ञों एवं शोधार्थियों की सहभागिता हो रही है तथा सेमिनार में ‘संगीत एवं प्रौद्योगिकी' विषय पर 6 तकनीकी सत्र आयोजित किये गये। जिसमें अलग-अलग विषय पर शोध-पत्र वाचन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एन.एम. शर्मा द्वारा सेमिनार के महत्व पर प्रकाश डाला गया।