एनएसएस रसायनशास्त्र विभाग इकाई द्वारा दिनांक 27 नवम्बर, 2024 को एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । ज़रूरतमंदों के प्रति दयाभाव रखने की अपील के साथ एनएसएस क्लैप के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । डॉ. अमित शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं एनएसएस के एक दिवसीय शिविर में की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘एक दूसरे को जानो’ की स्वस्थ स्पर्धा के साथ हुई, जिसमें लगभग 100 वॉलंटियर्स ने छोटे छोटे समूहों में एक दूसरे के साथ 2-2 मिनट परिचयात्मक बातचीत की ।रसायनशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. मीनाक्षी जैन ने सभी सुखी रहे की भावना को अपनाकर जीवन जीने की सलाह दी । राजस्थान विश्वविद्यालय की एनएसएस कॉर्डिनेटर प्रो. शुभा दुबे ने वॉलंटियर्स को सामाजिक सरोकार के कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने की अपील की । उन्होंने बताया कि यदि हम परहित के लिए निस्वार्थ भाव से कुछ भी करते हैं तो वह हमारे जीवन की सच्ची कमाई है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. हरीश भाकुनी असोसिएट प्रोफेसर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान दैनिक जीवन में स्वच्छ आहार को अपनाने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि वर्तमान में ख़राब जीवनशैली की वजह से मनुष्य कई रोगों से ग्रसित हो जाता है । यदि हम हमारी दिनचर्या और ऋतुचर्या को अच्छा रखें तो बिना किसी मेडिसिन के कितने ही रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है । डॉ. भाकुनी ने इस बात पर बल दिया कि हमें सीजनल चीज़ों का ही उपयोग करना चाहिए । आज कल 12 महीने हर तरीक़े की फल सब्ज़ियां मिल जाती है, लेकिन यदि हम केवल सीजनल सब्ज़ियां या फलों को अपने आहार में शामिल करते हैं तो यह हमारे शरीर के लिए सर्वोत्तम है । डॉ. भकुनी ने सभी एनएसएस वॉलंटियर्स के अनुशासन की तारीफ़ की । कार्यक्रम में प्रो. आशा जैन, डॉ. रीना संगवान भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का मंच संचालन NSS वालंटियर भरत कुमार ने किया ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर में NSS वॉलंटियर्स ने सर्दियों के कपड़े एकत्रित किए और उसके पश्चात मोती डूंगरी मंदिर के पास ज़रूरतमंदों को वो कपड़े वितरित किए । डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, उसके विजेताओं को कार्यक्रम में पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए । प्रथम स्थान अभिषेक जांगिड़, द्वितीय भारत कुमार और रविराज तथा तृतीय स्थान अक्षय कुमार व हरमांशू ने प्राप्त किया ।