राजस्थान में पिछले तीन दिनों से मानसून जोरदार मेहरबान हो रहा है, प्रदेश के करीब सभी जिलों में झमाझम बारिश का जो दौर तीन दिन पहले शुरू हुआ था वो लगातार जारी है, इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक राजस्थान के करीब सभी जिलों में तेज से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं इस दौरान कहीं कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी भी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा तथा जयपुर , बूंदी , कोटा , सवाई माधोपुर , करौली ,टोंक व बारां जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है, पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा एवं नागौर जिले में कहीं कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई है, पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश शाहबाद , बारां में 195 mm व पश्चिमी राजस्थान के परबतसर, नागौर में 71 mm बारिश दर्ज की गई है
राजस्थान के करीब सभी जिलों में जहां झमाझम बारिश का दौर जारी है तो वहीं बीते 24 घंटो में सबसे ज्यादा 195 एमएम बारिश बारां में दर्ज की गई, इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में टोंक जिले के देओली में 155 mm , मालपुरा में 144 mm, पीपलू में 142 mm , टोंक तहसील में 137 mm , अलीगढ़ में 130 mm , टोडारायसिंह में 126 mm व नगरफोर्ट में 115 mm वर्षा दर्ज की गई है, पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री बीकानेर व फलौदी तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री बाड़मेर में दर्ज किया गया
मौसम विभाग के अनुसार जहां पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है तो वहीं आने वाले दिनों में भी राजस्थान में बादल जमकर बरसेंगे, मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में मेघ गर्जन के साथ भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है