राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 8 से 12 जनवरी तक किया जाएगा। शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि 'विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार' थीम पर आधारित युवा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। गांव स्तर तक से चयनित होकर आए प्रतिभागी युवाओं को इसमें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर आने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान पर 25 हजार और तृतीय स्थान पर 10 हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजन के तहत प्रथम बार 13 श्रेणियों में यूथ आइकन अवॉर्ड दिए जाएंगे। इसके तहत चयनित युवाओं को 12 जनवरी को 1 लाख रुपये की राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
डॉ. पवन ने बताया कि आयोजन के तहत 11 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मूर्त रूप देने में योगदान देने वाले मोटिवेशनल स्पीकर शंकरानंद का व्याख्यान होगा जबकि इसी दिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। शासन सचिव ने 7 से 13 जनवरी तक एसएमएस स्टेडियम में आयोजित होने वाली वॉलीबॉल की राष्ट्रीय स्पर्धा तथा 4-5 जनवरी को जवाहर कला केन्द्र में आयोजित होने वाले आर्ट फेस्टिवल के कवरेज के लिए भी एफएम चैनल्स प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल की राष्ट्रीय स्पर्धा में पूरे देश से टीमें हिस्सा लेंगी और इससे राष्ट्रीय टीम का चयन होगा जबकि आर्ट फेस्टिवल में मांगणियार कलाकारों की प्रस्तुति खास आकर्षण रहेंगी। डॉ. पवन ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित होने वाली खो-खो की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के कुछ मैच जयपुर में भी करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।