एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सिलेक्ट एसआई की पोस्टिंग परा रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने ट्रेनी एसआई की पासिंग आउट परेड पर रोक लगाते हुए पूरे मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। अब 2021 की एसआई भर्ती में चयनित एसआई को पोस्टिंग नहीं दी जा सकेगी। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने रोक के आदेश दिए हैं। कैलाश चंद शर्मा और अन्य की याचिका पर फैसला देते हुए हाईकोर्ट ने कहा- याचिका के लंबित रहने के दौरान 2021 के चयनित ट्रेनी एसआई की पासिंग आउट परेड नहीं होगी। याचिकाकर्ता की तरफ से एडवोकेट हरेंद्र नील ने पैरवी की।
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में एसओजी ने अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। वही एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में बडे लेवल पर पेपर लीक हुए थे। एसओजी इस धांधली की जांच कर रही है।
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में पेपर लीक को लेकर पूर्व सदस्य रामू राम राईका, उसके बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका की भी गिरफ्तारी हुई थी। रामूराम राईका ने अपने बेटे-बेटी के लिए एसआई परीक्षा से 6 दिन पहले ही पेपर की व्यवस्था कर दी थी। रामूराम जानता था कि बेटे-बेटी पेपर को भी एक-दो दिन में पढ़कर पास नहीं कर सकते थे। इसलिए छह दिन तक दोनों बच्चों को पेपर की तैयारी कराई गई थी। वही एसओजी की पुछताछ में आरोपी रामूराम राईका ने कहा की उसे पेपर तत्कालीन RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा से मिला था। इसके बाद निलंबित मेंबर कटारा को भी जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया। जब देवेश और शोभा से एसओजी ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया था कि ट्रेनिंग सेंटर में और भी एसआई है, जो पेपर लीक से जुड़े हैं। इसके बाद दिनेश और प्रियंका की गिरफ्तारी हुई थी।
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को लगातार रद्द करने की मांग जारी है। जिसके लिए अभ्यर्थि लगतार प्रर्दशन कर रहे है। पहले प्रर्दशन कर रहे मनोज मीणा नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था ।वही जयपुर के बजाज नगर पुलिया के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ कर दो युवको ने प्रर्दशन किया था जिनको राजस्थान सरकार में मंत्री किरोडी लाल मीणा ने वार्ता करके पानी की टंकी पर से नीचे उतारा ।