देश में लगातार बढ़ते ट्रेन हादसे चिंता का विषय बने हुए आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले से ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, विजयनगरम जिले के कांतकपल्ले में रविवार की शाम दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 50 यात्रियों के घायल होने की खबर है।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, यहां विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन ने शाम 7 बजे के करीब विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी। इसकी वजह से उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे पहले भी देश में इस साल कई बड़े ट्रेन हादसे हुए हैं।
इसी साल जून में हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा दिल दहला देने वाला था। उस ट्रेन हादसे में करीब 300 लोगों की मौत हो गई और 900 के करीब लोग घायल हुए थे। उसके बाद जून महीने में ही पश्चिम बंगाल के बाकुंडा एक और ट्रेन हादसा हुआ। जिसमें 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। उसके बाद पिछले दिनों ही आगरा में ट्रेन हादसा हुआ जिसमें ट्रेन की कुछ बोगियों में आग लग गई थी। यहीं आपको बता दे कि बीते कल विजयनगरम जिले में हुए ट्रेन हादसे के पीछे की वजह मानवीय गलती को बताया गया है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि यह हादसा मानवीय भूल का नतीजा था और लोको पायलट ने सिग्नल पर ध्यान नहीं दिया। दरअसल, ओवरहेड केबल कट जाने की वजह से विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन खड़ी थी।
Read More >>> निर्वाचन आयोग ने हुडला को भेजा नोटिस, कलश में पैसे डाल आचार संहिता का किया उल्लंघन
इसी वक्त उसी पटरी पर पीछे से विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन आ गई और टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बोगी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना को लेकर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि हादसे में पैसेंजर ट्रेन के तीन कोच को नुकसान पहुंचा है। वहीं भारतीय रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की वजह से इलेक्ट्रिक लाइन उखड़ गई। जिसके चलते पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों को इसकी वजह से परेशानी भी हो रही है।
इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट और टर्मिनेट किया है। रेलवे ने कहा है कि हादसे की वजह से ट्रैक ब्लॉक हो गए हैं। जिन पर अभी मरम्मत का काम जारी है। जिसकी वजह से यहां से ट्रेन गुजर नहीं सकती है। वही इस मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने अपने राज्यों के मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात कर हालात का जायजा लिया।
Also Read >>> रोहित, विराट का याराना फिर हुआ वायरल
PM ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने पीड़ितों के लिए हर संभव मदद का ऐलान भी किया। पीएम मोदी ने PMNRF से ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया। वही पीएम कार्यालय ने बताया कि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिसके जरिए हादसे में घायलों की जानकारी ली जा सकती है। विजयनगरम जिले की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के जरिए अपने ऑफिस में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इस कंट्रोल रूम का टोल-फ्री नंबर 9493589157 है। इसके अलावा यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8978080006 भी जारी किया गया है।