कपड़े बनाने वाली मशहूर कंपनी रेमंड (Raymond) के मालिक गौतम सिंघानिया एक बार फिर से चर्चा में हैं। कहा जाता है कि उनके पिता विजयपत सिंघानिया से उनकी लड़ाई कौन ही भूल सकता है। दोनों पिता-बेटे की लड़ाई की गवाह पूरी दुनिया बनी थी।
गौतम सिंघानिया इस बार अपने पिता से लड़ाई से नहीं, बल्कि अपनी पत्नी से अलग होने को लेकर चर्चा में हैं। गौतम ने सोमवार को 24 साल से साथ रह रही अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की घोषणा कर दी है। 58 वर्षीय गौतम सिंघानिया ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि वे और उनकी पत्नी ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का निर्णय लिया है। ये दिवाली पहले की तरह बिलकुल भी नहीं रही है। मेरा ये मानना है कि मैं और नवाज़ यहां से अलग-अलग रास्तों को अपनाएंगे।
बता दें कि गौतम सिंघानिया और नवाज़ मोदी के 2 बच्चे हैं। तो अब बड़ा सवाल ये उठता है कि इतने साल साथ रहने के बाद भी दोनों अलग क्यों हुए ? बताया जाता है कि गौतम सिंघानिया द्वारा आयोजित एक पार्टी में पत्नी नवाज मोदी बुलाया गया लेकिन जब वह पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंची तो उन्हें वहां प्रवेश करने से रोक दिया। नवाज ने इस व्यवहार का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद ये पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें नवाज कहती है कि वह जेके ग्राम के बाहर खड़ी थी लेकिन उन्हें अंदर जाने की इजाजत तक नहीं मिली।
गौतम सिंघानिया और नवाज का 8 साल अफेयर चला। इसके बाद दोनों ने करीब 24 साल पहले यानी 1999 में शादी के बंधन में बंधे। उस समय गौतम 34 वर्ष और नवाज 29 साल की थी। बता दें कि नवाज सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी हैं। उन्होंने कानून की डिग्री ली है।
वही नवाज फिटनेस फ्रीक के रूप में जानी जाती हैं। वह बॉडी आर्ट फिटनेस की फाउंडर भी हैं। नवाज अपने फैशन स्टेटमेंट के लिए मशहूर हैं। वह योग में सिद्धस्त हैं और मोटिवेशनल स्पीकर के बतौर मशहूर हैं। सिंघानिया और नवाज की दो बेटियां- निहारिका और निसा हैं।