राजस्थान में मानसुन एक बार फिर सक्रिय हो गया है इसी को लेकर मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी 2से 3 दिन भारी से अधिक भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश की गतिविधियों में 28 अगस्त से कमी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार कई कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही मौसम विभाग ने चार जिलों में जहां भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 10 जिलों में ऑरेंज और 18 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य के चार जिलों, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं बांरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालोर, पाली, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झूंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बारमेड़, बीकानेर, चुरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त से भारी बारिश में कमी होने की संभावना है। वही एमपी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर डिप्रेशन के रूप में उ.प. मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। इसके आगामी 2-3 दिनों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ने तथा और तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बनने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी 2-3 दिन भारी से अधिक भारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। उदयपुर , धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक तथा जालौर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा एवं दौसा, सवाई माधोपुर तथा सिरोही जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश दौसा में 144.0 mm व पश्चिमी राजस्थान के रानीवाड़ा, जालौर में 65 mm बारिश दर्ज की गई है। वही मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री श्रीगंगानगर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।