उत्तरप्रदेश के हापुड़ से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हमेशा के लिए समोसे खाने से नफरत करा देगा। एक खबर जो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।
यहां एक युवक ने खाने के लिए दुकान से समोसा मंगवाया, लेकिन जैसे ही युवक ने समोसे का एक टुकड़ा खाया तो उसने देखा कि समोसे के अंदर आलू के साथ छिपकली भी है। जैसे ही युवक को पता चला तो उसने दुकानदार और अपने आस-पास वाले लोगों को इसके बारे में जानकारी दी।
समोसे में छिपकली निकलने की शिकायत युवक ने दुकानदार के साथ-साथ खाद्य विभाग के अधिकारियों समेत पुलिस से भी की। बता दें कि इससे पहले भी बिरयानी वालों की चिकन बिरयानी में भी मरी हुई छिपकली निकलने का केस हम सब के सामने आया था, बावजूद इसके भी लगातार ऐसे मामले सामने आते जा रहे हैं। जो दिखाता है कि खाद्य विभाग या तो काम नहीं कर रहा या फिर लापरवाही के उच्चतम स्तर पर है।