शिक्षा के स्तर में सुधार को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार नये कदम उठाए जा रहे हैं, इसी कड़ी में शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल ,शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयपुर पश्चिम ने आज राजधानी की अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी स्कूल गांधीनगर-02 का निरीक्षण किया
शिक्षा सचिव एवं निदेशक ने विद्यालय की आईसीटी लैब ,स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी तथा रोबोटिक लैब का निरीक्षण किया| प्रधानाचार्य कुमुद शर्मा ने बताया कि सचिव एवं निदेशक महोदय ने विद्यालय की आईसीटी लैब एवं कंप्यूटर लैब की प्रशंसा की ,दोनों ही लैब की उपयोगिता ,रजिस्टर संधारण एवं संसाधनों की उपलब्धता की भी प्रशंसा की,
स्कूल के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय की डिजिटल लाइब्रेरी में बैठकर डिजिटल लाइब्रेरी की उपयोगिता को समझा एवं सराहना की, विद्यालय में भामाशाहों के द्वारा करवाए गए कार्यों की सराहना की| रोबोटिक लैब की अपग्रेडेशन के लिए संबंधितों को निर्देशित किया, संपूर्ण विद्यालय की साफ सफाई एवं चारों ओर फैली हरियाली को निहारा, विद्यालय में उपलब्ध समस्त सुविधाओं की सराहना की एवं कहा कि यह विद्यालय किसी भी आधुनिक विद्यालय के लिए मॉडल विद्यालय है तथा यह राजस्थान का नंबर वन स्कूल है , उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ की भी भरपूर प्रशंसा की