बिहार के हाजीपुर से हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां फौजी दादा ने अपने पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर यह वारदात हुई है। आरोपी दादा का हत्या से पहले दोनाली बंदूक लहराते और धमकी देते हुए का भी वीडियो सामने आया है।