दीपावली, छठ पूजा और देवउठनी एकादशी सहित शादी के सीजन में जबरदस्त भीड़ की वजह से रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि रेलवे ने 54 ट्रेनों में 98 से अधिक कोच की अस्थाई बढ़ोतरी का निर्णय लिया है।
पूरे नवम्बर महीने तक विभिन्न रूट की ट्रेनों में नो रूम यानी वेटिंग टिकट बंद हो गई है। बता दें सबसे अधिक भीड़ वैष्णोदेवी जाने वाली पूजा सुपरफास्ट ट्रेन में हैं। रिजर्वेशन एक्सपर्ट अजय कश्मीरी के अनुसार, ट्रेन नंबर 12413 में दीपावली के बाद 20 नवंबर तक थर्ड ऐसी में नो रूम है। वहीं 15 और 17 नवंबर को स्लीपर कोच में भी वेटिंग है।
इसी तरह 15633 बीकानेर–गुवाहटी एक्सप्रेस में 15 नवंबर को स्लीपर थर्ड एसी में नो रूम है। वहीं सेकंड एसी में कन्फर्म नहीं होने वाली 30 से अधिक वेटिंग है। गुवाहटी के अलावा हावड़ा, लखनऊ, सियालदाह जाने वाली ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ है।
वहीं बीकानेर और गुवाहाटी के अलावा भी 12988 अजमेर-सियालदाह जाने वाली ट्रेनों में भी जबरदस्त भीड़ है। आगामी त्यौहार को देखते हुए ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए रेलवे ने ये बड़ा फैसला लिया है।