द नगरी न्यूज़ डेस्क : राजस्थान मे छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर NSUI ने जोधपुर में विरोध प्रर्दशन किया। इस दौरान तीन छात्र नेताओ को पुलिस ने हिरासत मे लिया ।अगस्त 2023 मे गहलोत सरकार ने राजस्थान मे छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दि थी। इसको लेकर भी गहलोत सरकार को भी विरोध का सामना करना पडा था।
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन कर रहे NSUI के तीन छात्र नेता जिसमे पूर्व छात्रसंघ महासचिव अंकित गहलोत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रत्याशी अक्षय मेघवाल , छात्रसंघ महासचिव जितेंद्र देवड़ा को पुलिस ने हिरासत मे लिया है। तीनो छात्र नेता विरोध करते हूए JNVU यूनिवर्सिटी के परिसर मे बनी हुई पानी की टंकी के उपर चढने की कोशिक की । उसी दौरान पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस वहा पहुॅंची और तीनो छात्र नेताओ को हिरासत मे लिया ।
अगस्त 2023 मे गहलोत सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी । तब गहलोत सरकार को भी विरोध का सामना करना पडा था । आखरि छात्रसंघ चुनाव 2022 मे हूए थे । वही 2005 मे हुए छात्र चुनावो मे काफी हंगामा हुआ था । उसके बाद हाईकोर्ट में पीआईएल दायर की गई थी। वही कोर्ट ने साल 2006 मे छात्र चुनावों पर रोक लगा दी थी । उसके बाद साल 2010 मे एक बार फिर छात्रंसघ चुनावो की शुरूवात हुई और उसके साल 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण की वजह से छात्रसंघ चुनाव नहीं हो सके । उसके बाद गहलोत सरकार ने 29 जुलाई 2022 को छात्रसंघ चुनाव कराने का फेसला किया । उसके बाद गहलोत सरकार ने ही 12 अगस्त 2023 को छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी। उसी रोक को हटाने के लिए NSUI और ABVP लगातार विरोध कर रही है ।
राजस्थान यूनिवर्सिटी से सम्बंधित कॉंलेज और यूनिवर्सिटी में भी छात्रसंघ चुनाव नही होगे ।500 सरकारी और 600 से अधिक प्राइवेट कॉलेज है जिनमे छात्रसंघ चुनावो पर लगी रोक जारी रह सकती है। अभि तक छात्रसंघ चुनावो पर लगी रोक को हटाने के लिए भजनलाल सरकार ने ऐसा कोई संदेश नही दिया ।