मई का दूसरा सप्ताह आते-आते अब प्रचंड गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, गर्मी के मौसम में पहली बार राजस्थान के कई हिस्सों में दिन का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है तो वहीं अन्य जिलों में भी दिन का पारा 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है, इसके साथ ही दिन में चल रही भीषण लू ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है, मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में भीषण हीट वेव की चेतावनी जारी की है, इसके साथ ही तापमान में अभी और बढ़ोतरी होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जारी की है
बीते 24 घंटों की अगर बात की जाए तो प्रदेश के करीब सभी जिलों में भीषण गर्मी ने अपना प्रचंड प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है, 46.5 डिग्री के साथ बाड़मेर में इस सीजन का सबसे गर्म दिन शुक्रवार को दर्ज किया गया, साथ ही बीते 24 घंटों में प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का पारा 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किया गया
मौसम विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने तथा हीट वेव का दौर आगामी एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है, जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों व जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में में अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री के आसपास दर्ज होने तथा हीटवेव/लू चलने की प्रबल संभावना है, जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव ( Severe Heat wave ) चलने की संभावना है