राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग (दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राज) के अनेक भागों में 24से 26 अगस्त भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वही भारी बारिश की गतिविधियों में 27 अगस्त से कमी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दक्षिण में सबसे ज्यादा बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अब तक प्रदेश में 479.12 एमएम वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 46.53 प्रतिशत ज्यादा है।
मौसम विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग (दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राज) के अनेक भागों में 24से 26 अगस्त भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वही 25 अगस्त को कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। वही उक्त तंत्र के प्रभाव से कोटा, उदयपुर व जोधपुर संभाग (दक्षिणी व दक्षिण पूर्वी राजस्थान) के अनेक भागों में 24 से 26 अगस्त के दौरान भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है भारी बारिश की गतिविधियों में 27 अगस्त से कमी होने की संभावना है। कम दबाव का क्षेत्र आज मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों तथा आसपास के क्षेत्र के ऊपर स्थित है। इसके आगामी 24 घंटों में मध्य प्रदेश से होते हुए दक्षिण-पूर्वी राजस्थान की और आगे बढ़ने तथा और तीव्र होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा जयपुर, धौलपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चितौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ तथा पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी तथा बांसवाडा, सिरोही जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी वर्षा हुई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भूंगड़ा( बांसवाडा) में 131.0 mm व पश्चिमी राजस्थान के मारवाड़ जंक्शन(पाली) में 75 mm बारिश दर्ज की गई है। वही मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री बाड़मेर तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री गंगानगर में दर्ज किया गया।