राजस्थान में इस बार मानसून ने जमकर लोगों को भिगोया तो कहीं कही भारी से अति भारी बारिश के चलते जनजीवन बेहाल भी हुआ है, लेकिन बीते कुछ दिनों से भारी बारिश में कमी के चलते लोगों को राहत मिली है, लेकिन एक बार फिर से प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है, इस दौरान राजस्थान के करीब आधा दर्जन हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन आज धीरे-धीरे पश्चिम की ओर आगे बढ़कर दक्षिणी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर पहुंच गया है, इसके अगले 2-3 दिनों में दक्षिणी राजस्थान व आसपास के गुजरात क्षेत्र से होते हुए कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है, इसके प्रभाव से आज उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भारी से अति भारी-भारी व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश, तेज हवाएं 40-50 Kmph दर्ज होने की प्रबल संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में 27 अगस्त को भी तेज हवाओं के साथ भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है, 28 अगस्त को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन हल्की मध्यम बारिश के कुछ दौर दर्ज किए जा सकते हैं