जयपुर (संदीप अग्रवाल): शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को सुथार समाज छात्रावास में स्कूल शिक्षा परिवार जिला सिरोही द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मे उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की है, मंत्री दिलावर अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में बोल रहे थे, उन्होंने बताया प्रदेश में 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाने की तैयारी शुरू हो गई है, प्रदेशभर में वृक्षारोपण का सघन अभियान आयोजित करने की योजना बनाई जा गई है, योजना के अनुसार एक साथ एक ही दिन में पूरे प्रदेश में करोड़ों की संख्या में पौधे लगाने का कार्यक्रम है
राजस्थान में सघन वृक्षारोपण की अत्यन्त आवश्यकता है, ताकि मरूधरा की पहचान वाली वीर भूमि राजस्थान को हरीभरी वसुन्धरा में परिवर्तित किया जा सके। उन्होंने बताया अभियान की तारीख 8 अगस्त 2024 तय की गई है। इस दिन “अमृत पर्यावरण महोत्सव“ के नाम से प्रदेशभर में एक साथ एक ही दिन करोंड़ों पौधे लगाये जायेंगे। अभियान के प्रति प्रदेशवासियों, व नागरिकों का जुडाव बने इसके लिये ’एक पेड़ देश के नाम’ जनान्दोलन का नारा दिया गया है।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि साल दर साल गर्मी की भीषणता बढ़ती जा रही है तापमान में बढोतरी का मुख्य कारण वृक्षों की कमी होना है, भारत में प्रति व्यक्ति केवल 28 पेड़ हैं वहीं राजस्थान में तो यह संख्या और भी कम है। उन्होंने बड़े छायादार पेड़ पीपल, वट, शीशम इत्यादि के बारे में बताया। एक पूर्ण रूप से विकसित वृक्ष 230 लीटर ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्सर्जित करता है अगर इसके व्यापारिक मूल्य से गणना की जाये तो एक पेड़ प्रतिवर्ष 5 करोड़ रुपये मूल्य की ऑक्सीजन प्रदान करता है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत वृक्षारोपण के विभिन्न संस्थाओं, विभागों के लक्ष्य तय किये गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पेट्रोल पंप संचालक 300 वृक्ष लगाएगा वहीं प्रत्येक छात्र उतने पौधे लगाएगा जितने कि उसके परिवार में सदस्य हैं। वहीं किसानों को उतने पौधे लगाने का लक्ष्य दिया जितनी बीघा जमीन एक किसान के खाते में है। उन्होंने बताया कि किसी किसान द्वारा 200 से अधिक पौधे लगाने पर उनकी सिंचाई एवं देखभाल हेतु एक मनरेगा श्रमिक की नियुक्ति की जाएगी जिसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने लोगों से हाथ खड़े करवा कर पोधा रोपण करने की शपथ भी दिलवाई
कार्यक्रम को पंचायत राज राज्य मंत्री ओटा राम देवासी,लुंबा राम चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे अनेक नेता व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे, कार्यक्रम मे स्कूल की दसवीं और बारहवीं कक्षा मे 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 20 छात्र-छात्राओ को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम मे स्कूल संचालकों द्वारा तलवार भेट कर मंत्री मदन दिलावर का अभिनंदन किया गया।